
खेत में बोई गई फसल को अपनी जमीन बताकर गेहूं और अरहर की फसल को किया नस्त
राजगढ़ मीरजापुर: राजगढ़ थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव में किसान द्वारा बोई गई गेहूं और अरहर की फसल को अपनी जमीन बताकर पांच बीघे की फसल को ट्रैक्टर कल्टीवेटर और रोटावेटर से नस्त कर दिया। भूक्ति भोगी द्वारा सूचना देने पर पुलिस मौके पर आई और ट्रैक्टर सहित तीन लोगों को पड़कर थाने ले गई…