इटावा , समृद्धि न्यूज। सीबीएसई द्वारा आयोजित पूर्वी ज़ोन की बहुप्रतीक्षित जूडो चैम्पियनशिप 2025 का रंगारंग शुभारंभ इटावा के प्रतिष्ठित एमनीव विजन स्कूल में हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न भार वर्गों में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आए खिलाड़ियों ने शानदार जुझारूपन और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। कुल 1000 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी ने आयोजन को ऊर्जावान और प्रतिस्पर्धात्मक बना दिया।
पहले दिन की पदक तालिका में रेडियंट सेंट्रल अकादमी, जलालपुर अंबेडकर नगर यूपी ने 3 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जिसके कोच अनुपम शुक्ला हैं, जबकि जीजीएस पब्लिक स्कूल, सेक्टर-5B ने 2 स्वर्ण पदक जीते, जिनके कोच चिन्मय कुमार हैं। एमजीएम बोकारो ने सर्वाधिक कुल 7 पदकों (1 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य) के साथ तीसरा स्थान अर्जित किया, इस टीम का मार्गदर्शन कोच राजीव कुमार सिंह ने किया। धनबाद पब्लिक स्कूल और ग्रिज़ली विद्यालय, कोडरमा ने भी संतुलित प्रदर्शन करते हुए क्रमशः तीन-तीन पदक अपने नाम किए, जिनके कोच क्रमशः आरती कुमारी और सौरभ कुमार पाठक रहे।
मेज़बान एमनीव विजन स्कूल, इटावा के लिए यह दिन विशेष रूप से गौरवशाली रहा, जब विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा अम्बी मौर्या ने अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अर्जित किया। उनके इस प्रदर्शन ने न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचने की प्रेरणा भी दी। इसके अतिरिक्त, विद्यालय के अन्य खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 1 रजत और 4 कांस्य पदक प्राप्त किए, जिससे कुल पदकों की संख्या पाँच रही। इस टीम का प्रशिक्षण कोच राजीव कुमार द्वारा किया गया।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने कहा, “ऐसे आयोजन बच्चों में खेल के प्रति जुनून और अनुशासन बढ़ाते हैं, जो उनके समग्र विकास के लिए जरूरी हैं।” इस अवसर पर विद्यालय के फाइनेंस ऑफिसर मो. आरिफ, कार्यक्रम प्रमुख विनयशील पठानिया, साथ ही स्कूल के शिक्षक और छात्र भी मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
अन्य विजेता विद्यालयों में ओपन माइंड स्कूल, पटना (1 रजत, 2 कांस्य), जिनके कोच राहुल कुमार यादव हैं, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, लखनऊ (1 रजत, 1 कांस्य), कोच रोहित पाल के नेतृत्व में, और आर्मी पब्लिक स्कूल, कुनराघाट (1 रजत), जिनके कोच संदीप कुमार हैं, शामिल रहे। सभी मुकाबलों का संचालन अनुभवी निर्णायकों द्वारा निष्पक्ष रूप से किया गया। आयोजन की सफलता में स्कूल स्टाफ, प्रशिक्षकों और विद्यार्थियों का समर्पण सराहनीय रहा।
सीबीएसई के पर्यवेक्षक श्री अभिषेक चौधरी एवं सूचना तकनीक प्रतिनिधि श्री आकिफ जावेद खान की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामयी स्वरूप प्रदान किया। छात्रा अम्बी मौर्या की जीत पर पूरा विद्यालय गर्वित है, और उनके इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि निरंतर अभ्यास और प्रेरणा से कोई भी छात्र राष्ट्रीय मंच पर चमक सकता है।
इस आयोजन ने पूर्वी भारत की जूडो प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ एकता, अनुशासन और खेल भावना को भी मज़बूत किया है। आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने कहा, “हमारे छात्रों का प्रदर्शन यह सिद्ध करता है कि अनुशासन, समर्पण और निरंतर अभ्यास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। हमें गर्व है कि हमारी छात्रा अम्बी मौर्य ने पूरे आत्मविश्वास के साथ राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।”
सीबीएसई जोनल जूडो 2025 (पूर्वी ज़ोन): पहले दिन अम्बी मौर्या ने एमनीव विजन स्कूल के लिए रजत पदक जीता।
