फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। गंदगी की सफाई, टीकाकरण व सैनिटेशन पर चर्चा हुई। 1 जुलाई से आरम्भ अभियान हो चुका है। जो 31जुलाई तक चलेगा। राजकीय चिकित्सालयों की झाडिय़ों की सफाई के निर्देश सीएमओ को दिये गये। जनपद की सभी ग्रामसभाओं में 949 स्थानों पर झाडिय़ों की सफाई के निर्देश दिये गये थे। जो पूर्ण हो चुका है। नालियों की सफाई के निर्देश सीडीओ द्वारा दिये गये थे। सभी लोग शौच के पश्चात व भोजन से पूर्व हाथ साबुन से धोना सुनिश्चित करें। पानी उबालकर पिये। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, ताकि मच्छर न काट सकें। बैठक में ज्ञात हुआ कि मॉनीटरिंग एजेंसी वस्तु स्थिति से अवगत नहीं करा पा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में 1928 नालियां साफ करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ। 1879 नालियां साफ की जा चुकी है। 302 हैण्डपम्पों की मरम्मत होनी थी। 287 हैण्डपम्पों की मरम्मत की जा चुकी है। 117 के लक्ष्य के सापेक्ष 1175 शौचालों का निर्माण हो चुका है। नगरीय क्षेत्रों में 531 नालियों की सफाई करने का लक्ष्य था। 471 नालियों की सफाई हो चुकी है। 67 के लक्ष्य के सापेक्ष में नगरीय क्षेत्र में 57 क्षेत्रों में फागिंग की जा चुकी है। 306 सूकर पालन क्षेत्रों की सफाई होनी थी। 271 क्षेत्रों की सफाई हो चुकी है। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सीडीओ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की ली बैठक
