TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने BJP के सामने अपनी शर्तें रख दी हैं. जानकारी के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू ने 5 मंत्री पद और लोकसभा स्पीकर की पोस्ट की मांग रखी है. मतलब TDP के 16 सांसदों में चंद्रबाबू नायडू ने हर 3 पर एक पद की डिमांड रखी है. बता दें मंगलवार को घोषित हुए नतीजों में BJP को 240 सीटें मिली हैं, जो बहुमत से 32 कम हैं. इसलिए BJP को सरकार बनाने के लिए NDA के अन्य सहयोगियों; TDP (16 सांसद) और JDU (12 सांसद) की सख्त जरूरत है. अब तक NDA या TDP की तरफ से चंद्रबाबू नायडू की इन मांगों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. दिल्ली में बुधवार (5 जून) को हुई एनडीए की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री के बगल में बैठे हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आईं. नायडू के बगल में नीतीश कुमार भी बैठे हुए नजर आए. टीडीपी इस वक्त एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. उसे 16 सीटों पर जीत मिली है. इसके बाद तीसरा नंबर जेडीयू का आता है, जिसके पास 12 सांसद हैं. एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है, जिसे 240 सीटों पर जीत मिली है.
चंद्रबाबू नायडू ने BJP के सामने रखी शर्त, लोकसभा स्पीकर और 5 मंत्री पद मांगे
