सरकारी डीजल से ऐशोआराम फरमा रहे सीएचसी अधीक्षक शाहाबाद

 हरदोई, समृद्धि न्यूज। सीएचसी में डीजल का सरकारी पैसा जिम्मेदारों की गाड़ी में धुंआ बनकर उड़ रहा है।सीएचसी में लगे जनरेटर के लिए प्रति माह आने वाली डीजल उपयोग न होकर अधीक्षक की गाड़ी में धुंआ बनकर उड़ रहा है। यहां पर खाने को तो भारी जनरेटर लगा हुआ है लेकिन चलता कभी नहीं।इसके लिए सरकार से लगभग 30 लीटर डीजल प्रति दिन आता है।जिसका उपयोग जनरेटर में नहीं बल्कि निजी गाड़ियों में किया जाता है।बिजली न होने पर जनरेटर से लैब,एक्सरे प्रभावित न हो इसलिए प्रशाशन की ओर से यहां पर 2 जनरेटर लगवाये गए हैं ताकि मरीजों को समय से जांचों का लाभ मिल सके।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर जनरेटर दिन में कभी नहीं चलता है। जनरेटर में प्रयोग होने वाला डीजल अधीक्षक की गाड़ी में लखनऊ से शाहाबाद और अन्यत्र जगह जाने में ही खप जाता है।वैसे इलाकाई विधायक और राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था,बड़े बड़े 2 जनरेटर के अलावा होल वाडी चेकअप की मशीन की सौगात दी गई है।यह सभी सुविधाएं राजनेताओं से जुड़े अधिकारियों ने मिट्टी में मिलाकर रख दिया।जनरेटर से लेकर पैथोलॉजी सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट सफेद हाथी बने खड़े हुए हैं।जिनका जिम्मेदारों की नजरों में शायद जनहित से कोई सरोकार नहीं रह गया हो।लीवर किडनी के अलावा लिफिड प्रोफाइल की जांच के लिए आने वाला रिजेंट अस्पताल के बाहर चल रही पैथोलॉजी में भेज दिया जाता है।रिजेंट के नाम पर मरीजों को सीएचसी के सामने कुलदीप यादव की लैब से जांच कराई जाती है।सबसे खास बात यह है कि जांच कुलदीप की पैथोलॉजी में कराई जाती है और उक्त जांच को बाकायदा सीएचसी शाहाबाद के रजिस्टर पर अंकित की जाती है।

अधीक्षक की मिली भगत से चल रहा कुलदीप यादव अवैध लैब,

शाहाबाद सीएचसी से लगभग हर मरीज को सरकारी अस्पताल के सामने वाली लैब पर जांच के लिए भेजा जाता है।यहां पर भी कोई पैथोलॉजिस्ट नहीं है। इसलिए जांच सही होने की संभावना न के बराबर रहती है।सीएचसी पर तैनात आउट सोर्सिंग कर्मी कुलदीप यादव ने सीएचसी अधीक्षक की मिलीभगत से अस्पताल के सामने लैब खोल रखा है।सारी जांचे इसी लैब से कराकर सीएचसी के डाक्टर मरीजों का इलाज करते हैं।आउट सोर्सिंग कर्मी कुलदीप यादव की लैब किसकी सहमति से चल रही है?यह बड़ा सवाल लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *