हरदोई, समृद्धि न्यूज। शाहाबाद ब्लॉक की लगभग सभी 71 ग्राम पंचायतों में पंचायत घर यानी मिनी सचिवालय ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए बनाए गए हैं ताकि गांव गरीब किसान महिला मजदूर को सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें।लेकिन एडीओ पंचायत की हठ धार्मिता के चलते सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बंद पड़े हैं या उनमें कोई बैठता नहीं है। मिनी सचिवालयों में पंचायत सहायक एवं सचिव के नियमित बैठने के निर्देश दिए गए थे।तथा इन मिनी सचिवालयों में लाइट कंप्यूटर आदि की व्यवस्था में लाखों खर्च किए लेकिन सब मिट्टी में मिला दिए गए।बताया जा रहा है कि एडीओ पंचायत ने इनके संचालन में कोई रुचि नहीं दिखाई।जिसके सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बंद हो गए।पंचायत सहायक को बिना काम मानदेय दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत भवन बन्द होने की शिकायत एडीओ पंचायत से की लेकिन कुछ नहीं हुआ।वहीं पंचायत घरों में लोगों ने कहीं कहीं अपना बसेरा बना रखा है तो कहीं पर कूड़ा कंडे भरे हुए हैं।इनमें सरकार द्वारा दिया गया लाखों का सामान एडीओ पंचायत की मिली भगत से लोगों ने घरों में रख लिया है।
