छत्तीसगढ़ः बीजापुर में IED ब्लास्ट, 2 जख्मी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट में STF के दो जवान घायल हो गए हैं. बीजापुर के SP जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले की मद्देड़ पुलिस स्टेशन की सीमा में आज हुए IED ब्लास्ट में STF के 2 जवान घायल हो गए. नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे गाड़ियों को निशाना बनाया.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट किया है. जिले के मद्देड और भोपालपट्टनम के बीच नेशनल हाईवे पर नक्सलियों ने एसटीएफ जवानों के पिकअप गाड़ी को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गोरला नाले के पास इस घटना को अंजाम दिया.

विस्फोट के बाद जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग भी की है, जिसमें 2 जवान घायल हो गए हैं. बीजापुर के एसपी ने घटना की पुष्टि की है. एसटीएफ के जवान नक्सल विरोधी अभियान से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट किया गया.

घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर

बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने जानकारी देते हुए बताया, ”विस्फोट के कारण किसी भी वाहन या जवानों को कोई गंभीर क्षति नहीं हुई है. आईईडी ब्लास्ट से शॉक वेव्स से गाड़ी के ड्राइवर समेत 2 जवानों को मामूली चोटें आई हैं. घायल जवान और वाहन चालक का प्रारंभिक उपचार  स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *