फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ में संचारी रोग नियतंत्रण अभियान के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मिस्टर फर्रुखाबाद अमान खान ने बच्चों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। क्रिकेट कमेंटेटर एवं एक्टर नौशाद अली ने बच्चों को अपनी प्रतिभा से खूब हसाया। साथ ही कई प्रकार के लघु नाटकों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के प्रति जानकारियां दी। प्रधानाध्यापक संतोष गुप्ता ने सभी को स्वच्छ रहने व अपने आसपास की गंदगी से बचने के लिए जानकारी दी। इस मौके पर अमीना बेगम, राममूर्ति कुशवाहा, साजिद खान, सुनीता देवी यादव आदि लोग मौजूद रहे।
संचारी रोग के तहत बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरुक
