फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वामी राम प्रकाश आदर्श इंटर कालेज तिराह मुरहास में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक भागीदारी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न चाट्र्स, नुक्कड़ सभाओं जैसी सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में नवाचार एवं सहयोग की भावना को विकसित करने के लिए बच्चों ने कृतसंकल्प लिया। प्रधानाचार्य डा0 बृजभूषण सिंह, डा0 मीरा यादव, अवधेश प्रताप सिंह, पप्पू यादव प्रज्ञेन्दु आदि लोगों ने विचार व्यक्त किये। साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भी वृक्षारोपण किया। इस मौके पर सौरभ, निहारिका, साक्षी, दिव्या, रामकेश, आलोक, रीता आदि मौजूद रहे।
शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत समाज में नवाचार की भावना के तहत बच्चों को किया गया जागरुक
