प्रधानाध्यापक ने बच्चों को दी शैक्षिक जानकारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कायमगंज विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय टिलिया में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार मनीष व खण्ड शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश पाल ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को आशीष वचन दिये। खण्ड शिक्षाधिकारी ने उत्साहवर्धन किया। प्रधानाध्यापक विनोद कुमार गंगवार ने नये सत्र के प्रथम दिन बच्चों को रोली चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बच्चे नियमित विद्यालय आये। अपने परिवार के बड़ों का व गुरुजनों का सम्मान करें। प्रथम दिन बच्चों के हाथों के नाखून देखे गये। उन्हें काटने के लिए कहा और साफ-सफाई के भी निर्देश दिये गये। प्रधानाचार्य ने संचारी रोगों के प्रति भी बच्चों को जागरुक किया। सहायक अध्यापक राहुल कुमार, सोनी गुप्ता, शिक्षामित्र शीला राजपूत व रसोइया मौजूद रही। ईश प्रार्थना के साथ बच्चों ने प्रवेशोत्सव में भाग लिया।
नवीन सत्र में बच्चों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत
