जाली नोट के साथ पकड़ा गया सफाई कर्मचारी, शराब ठेके के सेल्समैन पर भी उठे सवाल

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नकली करेंसी को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को जिला जेल चौराहा स्थित गुटखा गोदाम पर 500 रुपये का जाली नोट लेकर गुटखा खरीदने पहुंचे एक सफाई कर्मचारी को गोदाम संचालक ने पकड़ लियाष। सूचना पर पहुंची फतेहगढ़ पुलिस ने कर्मचारी सहित शराब ठेके के सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है। घटना उस समय हुई जब जिला पंचायत में तैनात ग्रामसभा सुंदरपुर के सफाई कर्मचारी दिनेश निवासी तिर्वा कोठी सिविल लाइन का रहने वाला है। सनकी गुटखा का पैकेट लेने गोदाम पहुंचा। भुगतान के लिए उसने 500 रुपये का नोट दिया। जिसे गोदाम मालिक ने संदिग्ध पाते हुए जांच की, तो वह नकली निकला। पूछताछ में दिनेश ने बताया कि यह नोट उसे गुलशता कॉलोनी के सामने स्थित देसी शराब के ठेके पर बैठे एक सेल्समैन ने दिया था। दिनेश सेल्समैन ने ही उसे मिश्रा थोक व्यापारी से गुटखा लाने के लिए भेजा था। जाली नोट की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे फतेहगढ़ कोतवाली के उपनिरीक्षक महेश ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठेके पर पहुंचकर सेल्समैन से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर दोनों को थाने लाया गया। फतेहगढ़ पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि जाली नोट कहां से आया और क्या यह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा मामला है। प्रारंभिक पूछताछ जारी है और मामले में अन्य लोग भी संलिप्त हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *