हिमाचल में बादल फटे, उत्तराखंड में भूस्खलन, बारिश से भारी तबाही

समृद्धि न्यूज। दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहर बरपा रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लोग अभी भी टकटकी लगाए मानसून की राह ताक रहे हैं। मौसम विभाग भी रोज मानसून के आने की भविष्यवाणी कर रहा है, लेकिन बादल हैं कि बिन बरसे ही उड़ जा रहे। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज दिल्ली और पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून आ सकता है जिससे बारिश होगी और गर्मी से जूझते लोगों का इंतजार खत्म होगा। वहीं हिमाचल के कुल्लू और धर्मशाला जिलों में पांच जगह बादल फटने से आई बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग लापता हैं। आठ गाडिय़ां, 10 पुलिया बह गई हैं और एक बिजली परियोजना को भी नुकसान पहुंचा है। उत्तराखंड में केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है। चीन सीमा जोडऩे वाली सडक़ पर मलबा आने से यातायात ठप हो गया है।हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत में ही तांडव देखने को मिल रहा है। कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में भारी बारिश और बादल फटने से जनजीवन अस्त व्यस्त है। कुल्लू के बाद अब कांगड़ा में एक हाईड्रो प्रोजेक्ट के पास खड्ड में फ्लैश फ्लड आने से 15 से 20 मजदूर बह गए। दो मजदूरों के शव बरामद हुए हैं। ये सभी मजदूर खड्ड के किनारे बने अस्थाई शेड में रह रहे थे। एक मजदूर ने बताया कि अचानक बाढ़ आने से यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि वो प्रोजेक्ट में बैल्डर का काम करते हैं। वहीं राज्य में मौसम खराब होने की वजह से हवाई सेवा भी बाधित हुई है। खराब मौसम की वजह से दिल्ली और शिमला के लिए दो उड़ानें रद्द कर दी गई। धर्मशाला के लूंगटा पावर प्रोजेक्ट् के पास अचानक आई बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति की लाश तैरती हुई मणुणी खड्ड से बहती हुई नीचे पहुंच गई और दूसरे व्यक्ति की लाश प्रोजेक्ट के दो नंबर फेस पर मिली, राहत बचाव टीम मौके पर मौजूद हैं। पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हैं। रास्ते टूटने की वजह से अब इस स्थान पर पैदल ही जाना पड़ रहा है, जिससे बचाव कार्य में भी देरी हो रही है। धर्मशाला में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट खनियारा में मणुणी खड्ड में अचानक पानी का तेज बहाव आने से घटना में 15 से 20 मजदूर बह गए। एक मजदूर ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे पावर हाउस के ब्रिज नंबर एक के पास ये हादसा हुआ। मौसम साफ हो गया था, लेकिन अचानक बाढ़ आ गई। वहीं एक और मजदूर परवेज मोहम्मद ने बताया कि अचानक खड्ड में पानी बढ़ गया और शेड में रहने वाले लोग बह गए। उन्होंने बताया कि एक मजदूर की मौत हुई है, जबकि एक गाड़ी भी इस हादसे में बह गई है।

देहरादून और नैनीताल, उत्तराखंड में आज होगी तेज बारिश

मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज ने उत्तराखंड के आठ राज्यों में तेज बारिश के साथ ही बाढ़ की चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गुरुवार सुबह पांच बजे तक बाढ़ की आशंका है। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों को चेतावनी भेजते हुए सचेत रहने के लिए कहा है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं नैनीताल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी वर्षा के साथ ही तेज दौर की हवाएं चलने के आसार हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें

जिला प्रशासन ने कुल्लू में बादल फटने व बाढ़ के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें भेजी हैं। कुल्लू के अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि एनडीआरएफ टीम मौके पर बचाव और राहत में जुटी हुई हैं। वहीं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि बादल फटने की पुष्टि नहीं कर सकते हैं, लेकिन खड्ड में पानी अधिक है। उन्होंने कहा कि अभी तक दो शव बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम को मौके पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *