लखनऊ, समृद्धि न्यूज। दिल्ली में बैठक के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी CM पहुंच चुके हैं. अगले 48 घंटों में दिल्ली में कई अहम बैठकें होनी है. शनिवार को नीति आयोग की पहली बैठक है, दूसरी बैठक बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम की है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश को लेकर सीएम योगी और बीजेपी की टॉप लीडरशिप के बीच यूपी को लेकर अहम बैठक हो सकती है.चर्चा ऐसी भी है कि दिल्ली में मौजूद संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ भी सीएम योगी की अगले 48 घंटे में मुलाकात हो सकती है. यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे. प्रयागराज मंडल की बैठक में केशव मौर्य नहीं थे और लखनऊ मंडल की बैठक में ब्रजेश पाठक गायब थे. सवाल यही है कि दोनों को बुलाया नहीं गया या फिर दोनों ने मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक से दूरी बना ली. उधर, केशव मौर्य को चुनाव हराने वाली पल्लवी पटेल के साथ बीते दिन सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मीटिंग हुई. मौर्या से मतभेद की चर्चाओं के बीच हुई मीटिंग की टाइमिंग को लेकर सियासी मायने खोजे जा रहे हैं,पल्लवी पटेल से मुलाकात ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया. अंदरूनी खटपट के बीच CM योगी के साथ-साथ दोनों डिप्टी CM को दिल्ली बुलाना बताता है कि अंदरखाने कुछ बड़ा चल रहा है.