Headlines

सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा व मुहर्रम को लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिये खास निर्देश

लखनऊ, समृद्धि न्यूज। सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा और अन्य त्योहारों के दौरान कड़ी सुरक्षा और अनुशासन के निर्देश दिए हैं। अफवाहों, अराजकता और जातीय तनाव फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। स्वच्छता, सुविधाएं और सोशल मीडिया निगरानी भी अनिवार्य की गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए डीजीपी राजीव कृष्ण, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। बुधवार देर शाम लखनऊ में हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क और संवेदनशील रहने को कहा। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक पवित्र श्रावण मास रहेगा, जिसके दौरान कांवड़ यात्रा, श्रावण शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन जैसे पर्व मनाए जाएंगे। इसी महीने 27 जून से आठ जुलाई तक जगन्नाथ रथ यात्रा और 27 जून से छह-सात जुलाई तक मुहर्रम है, ऐसे में कानून व्यवस्था नहीं बिगडऩी चाहिए।

भडक़ाऊ नारे लगाने और हथियार पर रोक

कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने कहा कि यह यात्रा आस्था, अनुशासन और उल्लास का प्रतीक है। उत्तराखंड सीमा से सटे जनपदों सहित गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अयोध्या, प्रयागराज, काशी, बाराबंकी और बस्ती जैसे जिले विशेष सतर्कता बरतें। यात्रा मार्ग पर डीजे, ढोल-ताशा और संगीत मानकों के अनुरूप ही होनी चाहिए। भडक़ाऊ नारे न लगाएं, हथियार न लहराएं।
उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्राओं में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन और धार्मिक प्रतीकों का राजनीतिक उपयोग सौहार्द को खंडित करने वाले तत्व हैं, जिन पर पूरी सख्ती से रोक लगनी चाहिए, सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया की निगरानी हो और आवश्यकता पडऩे पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की जाए।

कांवड़ यात्रा में अराजक तत्वों पर रखी जायेगी कड़ी नजर

मुख्यमंत्री ने कांवड़ मार्ग पर खुले में मांस बिक्री पर रोक और ओवररेटिंग पर सख्ती के निर्देश दिए हैं। दुकानदारों को अपना नाम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना होगा। मार्ग पर स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, स्ट्रीट लाइट और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित हो। जर्जर बिजली के खंभे और लटकते तार ठीक किए जाएं। शिविर लगाने वाली संस्थाओं का सत्यापन कर उनकी मदद से सुविधा केंद्र चलाए जाएं। श्रावण मास के हर सोमवार को शिव मंदिरों में भीड़ प्रबंधन, सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। प्रतिबंधित पॉलीथीन के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा में अराजक तत्व वेष बदलकर घुसपैठ कर सकते हैं। इसे रोकने के लिए थाना और चौकी स्तर पर कांवड़ संघों से संवाद रखा जाए। मोहर्रम जुलूसों में भी सुरक्षा और संवाद को प्राथमिकता दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *