फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एनएनकेपी महाविद्यालय में स्वीप नोडल एवं एनसीसी अधिकारी प्रो0 (ले0) पारुल मिश्रा के निर्देशन में मतदाता साक्षरता क्लब के सहयोग से मतदाता जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्राचार्या प्रो0 शशिकिरण सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य मतदान पर निर्भर करता है। हमें घर के बुजुर्गों को भी मतदान केंद्र तक मतदान हेतु लेकर जाना चाहिए और अपने आसपास में सभी को जागरुक करना है। एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राओं ने डोर-टू-डोर हस्ताक्षर कार्ड तैयार किये और लोगों से मतदान हेतु शपथ ली। पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, सेल्फी प्रतियोगिता आदि में एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राओं ने रुचि के साथ प्रतिभग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में मनीषा तथा प्रिंसी सिंह प्रथम, जाहन्वी द्वितीय एवं मोनिका तृतीय स्थान पर रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रिंसी ने ्रप्रथम, कोमल शाक्य एवं मोनिका शर्मा ने द्वितीय तथा रमजा अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेखन में रमजा अंसारी प्रथम व वैष्णवी तिवारी द्वितीय स्थान पर रही। स्लोगन लिखो, पतंग सजाओ में आयूषी बाजपेयी प्रथम, रमजा अंसारी द्वितीय तथा काजल श्रीवास्तव व प्रिया शाक्य तृतीय स्थान पर रही। डोर-टू-डोर जागरुकता कार्ड प्रतियोगिता में रमजा अंसारी प्रथम, प्रिंसी शाक्य द्वितीय, आयुषी तथा कोमल शाक्य तृतीय स्थान पर रही। प्रो0 पारुल मिश्रा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव के आखिरी दिन तक कार्यक्रम जारी रहेगा और यह सुनिश्चित करेगी कि उनकी गली मोहल्ले में कोई भी १८ वर्ष से ऊपर का व्यक्ति मतदान से न छूट जाये। इस अवसर पर शिक्षिका श्रुति गुप्ता, डा0 शिल्पी मिश्रा, रुपा देवी आदि मौजूद रहे।
एनएकेपी महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब के तहत प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
