फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी ने जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन तहसील पहुंचकर सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सांसद द्वारा भाजपा के नकली हिन्दुत्व का पर्दाफास किया गया। एवं भ्रष्टाचार सहित नीट यूजी की परीक्षाओं में अनिमियतताओं और पेपर लीक का मामला उठाकर भाजपा का झूठा चेहरा देश की जनता के सामने उजागर किया गया था। अपने झूठ का खुलासा देखकर भाजपाई इतना तिलमिला गये कि उन्होंने हमारे नेता की फोटो को पुलिस एवं प्रशासन की संरक्षण में जलाने की नाकाम कोशिश की। इनके भय का आलम यह था कि इन लोगों ने वाराणसी जनपद में प्रदेश अध्यक्ष के पुस्तैनी घर जहां परिवार के लोग रहते है, पुलिस के संरक्षण में जाकर राहुल गांधी की फोटो जलाने की कोशिश की। हमारे देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं के खिलाफ है। पुलिस प्रशासन द्वारा सत्तापक्ष के लोगों को अपने संरक्षण में रखकर विपक्ष के नेता की फोटो जलाने की यह घटना अत्यंत निंदनीय एवं स्वच्छ राजनीति के विपरीत है। जिसकी कांगे्रसीजन निंदा करते है। इस घटना के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। कांगे्रसियों ने मांग की कि ऐसी अराजक गतिविधियां रोकी जाये। इस मौके पर शादाब हुसैन, राजीव, वीरेन्द्र मिश्रा, प्रभात, जुबैर अहमद, पप्पो, निक्की, सुनीता तिवारी, नसरीन, सबीनाज, विनोद, अभिषेक सारस्वत, आसिफ खां, हिलाल सफीकी आदि लोग मौजूद रहे।
राहुल गांधी का फोटो जलाने के विरोध में कांग्रेसियों ने राजपाल को भेजा ज्ञापन
