फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षा अधिनियम व्यवस्था एवं शासनादेश के द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंटर कालेज के प्रवक्ता व अध्यापकों के आधार पर रिक्त पद के प्रति उन्हें निजी व्यय पर उनके नाम तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किये जाते है। कन्हैया लाल रामशरन रस्तोगी इंटर कालेज के सहायक अध्यापक गौरी शंकर सैनी का स्थानांतरण पतेई अमरोहा के लिए किया गया है। गुरुवार को रस्तोगी इंटर कालेज में शिक्षकों ने सहायक अध्यापक गौरीशंकर को शाल ओढ़ाकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित कर उन्हें विदाई दी। सभी ने गौरीशंकर के कार्य की सराहना की। गौरीशंकर ने नम आंखों के साथ सभी से गले मिलकर शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने गौरीशंकर के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गौरीशंकर ने पठन-पाठन को अहम मांगा और सभी शिक्षकों से मेलजोल के साथ विद्यालय में जो भी जिम्मेदारी दी गई। उसे निभाया। प्रधानाचार्य ने शाल ओढ़ाकर गौरी शंकर को सम्मानित किया और उन्हें विदाई दी। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, सुधाकर चतुर्वेदी, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, महाराज सिंह, देवेन्द्र कुमार, संजीव चौहान, डा0 यशवंत सिंह, रामवीर सिंह, हिमांशु शुक्ला, विजेन्द्र मथुरिया, अनुराग मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, सुभाष चन्द्र शुक्ला आदि शिक्षक मौजूद रहे।
रस्तोगी इं0का0 के शिक्षक गौरीशंकर को शिक्षकों ने दी विदाई
