फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कांगे्रस कमेटी की जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी के नेतृत्व में जनपद में कांगे्रस के पदाधिकारियों ने पार्टी का घोषणा पत्र बांटा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की। गठबंधन प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य के समर्थन में प्रचार-प्रसार कर घोषणा पत्र वितरित कर वोट मांगे। शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला ने बजरिया, खतराना, काशीराम कालोनी आदि में जन सम्पर्क किया और पत्रक बांटे। यूथ कांगे्रस के जिलाध्यक्ष सैय्यद अम्मार अली जैदी ने बाग रुस्तम में कांगे्रस की गारंटी कार्ड को भरकर लोगों को अवगत कराया और पत्रक वितरित किये और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को जिताने के लिए वोट मांगे। कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा हनी ने भी कई मोहल्लों में जन सम्पर्क कर वोट मांगे और पत्रक वितरित किये।
कांग्रेसियों ने गठबंधन प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार कर पार्टी के बांटे घोषणा पत्र
