नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खनन रोकने गए सिपाही रोहित की खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज में तैनात पुलिसकर्मी रोहित को रात के समय खनन होने की सूचना मिली। जिस पर सिपाही रोहित अपने अन्य साथियों के साथ बताए हुए स्थान गांव चंदन नगला पहुंचा तो वहां खनन हो रहा था। पकडऩे का प्रयास किया तो खनन माफिया के इशारे पर ट्रैक्टर चालक ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत होना बताया जा रहा है। अभी तक पुलिस के किसी भी आलाधिकारी ने कोई बयान जारी नहीं किया।यह पहला मामला नहीं है इससे पहले खनन माफिया के खिलाफ खबर छापने के मामले में मेरापुर के पत्रकार लल्लन बाबू पर भी जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें मेरापुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी खनन माफिया कई बार पुलिस को अपना निशाना बना चुके हैं और सबसे गंभीर बात यह है की प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश है कि किसी प्रकार से अवैध खनन नहीं होने दिया जाए, उसके बावजूद खाऊ कमाऊ नीति के चलते कुछ विभागीय लोगों की शामिल होना बताया जा रहा है। जिससे बड़े पैमाने पर जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में खनन का जाल फैला है। इसमें कुछ सत्ताधारी भी शामिल है।
खनन रोकने गए सिपाही को खनन माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला
