लाइन ढीली होने पर बता दिया लाइन में हो गया फाल्ट
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ट्रांजैक्शन के जेई की मनमानी से 220 गांव बिजली को तरस रहे हैं। जैसे ही पारा बढ़ा, वैसे ही बिजली कर्मचारी मनमानी करने लगे हैं।
कस्बा नवाबगंज स्थित 35/11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र पर 220 से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। वहीं इसी क्षेत्र से हजियांपुर फीडर से सैकड़ों गांव जुड़े हुए हैं। जहां लगभग बीते कई दिनों से गर्मी का जैसे ही परा चढ़ा है, वैसे ही बिजली कर्मचारी अपनी मनमाने पर उतर आए, जबकि बीते दिन किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद भी आज नीम करोरी में बैठे ट्रांजैक्शन के जूनियर इंजीनियर अखिलेश कुमार की मनमानी के चलते उन्होंने मैसेज पास कर दिया की विद्युत लाइन में कहीं फाल्ट है जिसको ढूंढने के लिए एसडीओ नवाबगंज मनीष वर्मा तथा जूनियर इंजीनियर दीपक राम अपने लाईनमैनों की टीम लेकर सुबह से ही क्षेत्र में उतर गए और पूरी लाइन को जगह-जगह चेक किया, लेकिन कहीं उनको फाल्ट नहीं मिला। तब जाकर एसडीओ मनीष वर्मा ने उनसे वार्ता की और बताया कि कहीं कोई फाल्ट नहीं मिला है। तब उन्होंने बताया कि हल्की सी लाइन ढीली हो गई थी। फाल्ट नहीं हुआ था। मैंने ऐसे ही कह दिया था और लाइन को आपके ही कर्मचारियों ने सही कर दिया है। अब लाइन को जल्द ही जोड़ दिया जाएगा, जबकि खबर लिखे जाने तक अभी तक विद्युत आपूर्ति चालू नहीं की जा सकी है। एसडीओ मनीष वर्मा ने बताया कि जूनियर इंजीनियर अखिलेश कुमार जो की ट्रांजैक्शन का कार्य देखते हैं वह हर तरीके से विद्युत उपभोक्ताओं को परेशान करने वाला कार्य करते हैं।
ट्रांजैक्शन के जेई की हठधर्मिता से उपभोक्ता परेशान
