ई0के0वाई0सी में रुचि न लेने व नोटिस का उत्तर न देने पर हुई कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रत्येक राशन कार्डधारक के राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य जो यूनिट के रुप में दर्ज हो की ई0के0वाई0सी0 उचित दर विक्रेताओं द्वारा की जानी हैं। उचित दर विक्रेता जगदीश सिंह ग्राम पंचायत उधरनपुर लीलापुर विकास खण्ड राजेपुर तहसील अमृतपुर को ई0के0वाई0सी0 के प्रतिशत में वृद्धि करने हेतु पूर्व में जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव के द्वारा कई बार चेतावनी नोटिस जारी किये गये। इसके साथ ही पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी के व्हाट्सअप पर जगदीश सिंह के पुत्र राहुल सिंह राठौर के द्वारा धमकी दी गई। कार्यालय उपजिलाधिकारी अमृतपुर के पत्र पत्रांक 484 दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को उचित दर विक्रेता को कई बिन्दुओं पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। विक्रेता जगदीश सिंह के द्वारा न तो ई0के0वाई0सी में कोई संतोषजनक प्रगति की गई और न ही जारी किये गये कारण बताओ नोटिस के किसी बिन्दु का संतोषजनक उत्तर दिया गया। इसके साथ साथ विक्रेता के द्वारा उत्तर के साथ कोई भी अभिलेखीय साक्ष्य संलग्न नहीं किया गया। दिनांक 19.01.2025 तक कार्डधारको की ई0के0वाई0सी0 करने में जनपद फर्रुखाबाद में विक्रेताओं द्वारा की गई ई0के0वाई0सी0 का औसत लगभग 70 प्रतिशत है। किन्तु उचित दर विक्रेता जगदीश सिंह के द्वारा ई0के0वाई0सी0 में जनपद एवं तहसील के औसत से भी कम है। शासन की मंशानुरूप कार्य न करने के कारण विक्रेता की दुकान के अनुबंध पत्र को निलंबन करने की संस्तुति के साथ पत्रावली जिलाधिकारी को प्रेषित की गई। जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त जगदीश सिंह उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत ऊधरनपुर लीलापुर का अनुबंध पत्र निलंबित किया जाता है।
उधरनपुर लीलापुर के कोटेदार का अनुबन्ध पत्र निलंबित
