कायमगंज, समृद्धि न्यूज। दिन में गर्मी तथा रात में सर्दी के चलते खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
समर्पण सेवा समिति व सी0पी0 मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटलस के संयुक्त तत्वावधान में लगे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सर्दी, खाँसी, जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शिविर में करीब आधा दर्जन गांवों के 180 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण कर दवाई वितरित की गयी। गंगा कटरों के गांव अहमदगंज के प्राइमरी स्कूल के पास शिव मन्दिर प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर डॉ0 मिथलेश अग्रवाल व प्रमुख समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल अग्रवाल के निर्देशन में आहूत किया गया। शिविर का शुभारम्भ गांव के सुधीर चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी, विजय मिश्रा व अस्पताल के चिकित्सक डा0 शिवम त्रिपाठी द्वारा किया गया। शिविर में ग्राम मीरगंज, गंधिया महादेवपुर, खजुरिया, सनौली के मरीजों को नि:शुल्क परीक्षण व दवाई दी गई। इस दौरान खांसी, बुखार, पेट दर्द, हड्डी, चर्म रोग, वी.पी., शुगर, हाइपरटेंशन, न्यूरो, नाक, कान गला के १८० मरीजों का उपचार किया गया। गंभीर मरीजों का शिविर के पर्चे पर रियायत दर पर उपचार प्रदान किया गया। हॉस्पिटल के मेडिकल हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ0 मंगल पांडेय ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर उपचार प्रदान किया। इस अवसर पर राजेश चतुर्वेदी, अतुल, शिवम, आशीष, अजय मिश्रा, कमलेश चतुर्वेदी, अरवेश कुमार, नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, आरती पाल, विकास शाक्य सहित अनेक लोगों ने सहयोग प्रदान किया।
दिन में गर्मी, रात में सर्दी से बढ़ रहे खांसी जुकान के मरीज
