नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सभासदों ने नगर पंचायत में की जा रही डीजल चोरी को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें मामले की जांच कराकर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गयी।
सौंपे गये ज्ञापन में कमालगंज नगर पंचायत में लगभग 1 साल से ज्यादा समय से लगातार डीजल की चोरी हो रही है, जिनकी छायाप्रति संलग्न है। नगर पंचायत में तीन कर्मचारी अंकित शर्मा, दिलीप कुमार शादाब खां फर्जी है। इनका लगातार वेतन हर महीने निकाला जा रहा है, जिसकी प्रमाण स्वरुप छायाप्रति संलग्न है। बीते दिन सभासद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और पानी के बिल का रजिस्टर चेक कर रहे थे, तो उसी समय चेयरमैन राजबेटी शंखवार व उनके तीन पुत्र राघवेन्द्र उर्फ टेसू जो की एक सरकारी अध्यापक हैं और उनका दूसरा पुत्र अलोक उर्फ बादल जो लेखपाल है और तीसरा पुत्र विशाल शंखवार आये औरप सभासदों को रजिस्टर दिखाने से मना कर दिया और सभासदों के साथ अभद्रता की। साथ ही सभासद अनुराग यादव वार्ड इंद्रा नगर, सुभाष शर्मा वार्ड आजाद नगर, अशोक श्रीवास्तव वार्ड अम्बेडकर नगर, विमलेश राजपूत पत्नी प्रभाकर राजपूत वार्ड शास्त्री नगर आदि लोगों को धमकी दी है। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत की जो लाइटें लगी हुई हंै कमालगंज की बिजली जाने पर सारी लाइटें नगर पंचायत के जनरेटर से नहीं चलती हैं। जब कस्बे में लाइट आती है तब लाइट जलती हैं। जो जनरेटर की अंडरग्राउंड लहन है वह सारी बेकार पड़ी हुयी है। इसका वीडियो सभासदों के पास है। नगर पंचायत में बिना बोर्ड की बैठक किये हुए नगर पंचायत में बड़ी जेसीबी लगभग चार महीने पहले मंगवा ली गयी है। जिससे पूरे नगर पंचायत में न कोई जेसीबी से नाला साफ हुआ है और न ही कोई कार्य हुआ है, जबकि छोटी की जरूरत है। नगर पंचायत में स्थायी बाबू न होने से कोई कार्य सही ढंग से नहीं किया जा रहा है, आदि मांगें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *