एक AK-47 और एक 9 MM कि पिस्टल भी बरामद
यूपी के जौनपुर में एसटीएफ ने एनकाउंटर में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश चवन्नी को ढेर कर दिया. STF और SOG के संयुक्त ऑपरेशन में इनामी बदमाश सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी मारा गया है. चवन्नी पर जौनपुर, गाजीपुर , बलिया , मऊ, समेत बिहार में भी कुल 23 मामले दर्ज थे
उत्तर प्रदेश में जौनपुर पुलिस और जनपद मऊ STF की टीम को एक बड़ी सफलता है। सुबह करीब 4 बजे पुलिस और STF की टीम की बदमाशों के साथ एक मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जौनपुर के नामी बदमाश और बिहार के माफिया गिरोह के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हत्या करने वाले सुमित उर्फ मोनू चवन्नीं को गोली लग गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश सुमित उर्फ मोनू चवन्नीं को पुलिस एक लंबे समय से खोज रही थी। इसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मिली जानकारी के मुताबिक बदलापुर की पीली नदी के पास STF और पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया मगर चवन्नीं और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें चवन्नीं घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को चवन्नीं के पास से एक AK-47 और एक 9 MM कि पिस्टल भी बरामद हुआ। इसके अलावा एक बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है। मौके से दो अभियुक्त फरार होने में सफल हो गए जिन्हें पुलिस खोज रही है।