Headlines

कलश यात्रा में महिलाओं की उमड़ी भीड़

साध्वी आर्या पंडित के मुखार बिन्दु से भक्तों ने सुनी श्रीमद् भागवत कथा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्रीराधा बल्लभ धर्मार्थ सेवा समिति फतेहगढ़ के तत्वाधान में नव संवत्सर पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ हुआ। 9 अपै्रल से 15 अपै्रल तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन मंगलवार को वृंदावन से आयी साध्वी आर्या पंडित ने अपने मुखार बिन्दु से प्रवचन किये। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा का समापन कथा पाण्डाल निकट होण्डा एजेंसी के पीछे ग्राउंड पर हुआ। नेकपुर स्थित ग्राउंड में बड़ी संख्या में भक्तों ने कथा का रसपान किया। कथा का प्रसारण संस्कार चैनल पर दिखाया जा रहा है। साध्वी आर्या पंडित ने श्रीमद् भागवत गीता पर अपने मुखार बिन्दु से कथा सुनाई प्रथम दिन कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कथा की व्यवस्था समिति के लोगों ने देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *