कायमगंज, समृद्धि न्यूज। खाताधारक के खाते से साइबर अपराधियों ने 61738 रुपये पार कर दिये। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कायमगंज को दिये गये प्रार्थना पत्र में पीडि़त सिंहपाल पुत्र रामचन्द्र निवासी खान आलमपुर मजरा कुँआखेड़ा बजीर आलम खान थाना कायमगंज का निवासी सीधा सादा व्यक्ति है। पीडि़त का एक खाता बैंक ऑफ इण्डिया शाखा कायमगंज में चल रहा है। जिसका खाता सं0-760510100030856 है। पीडि़त के उक्त बैंक खाते से दिनांक 24.11.2024 को 10000/- व दिनांक 24.03.२०25 को 429/- व 20.03.2025 को 3329.51 रुपये व दिनांक 11.02.2025 को 9929.5 रुपये, दिनांक 10.02.2025 को 9929.5 रुपये व दिनांक ०7.02.२०25 को 9929.5 रुपये व दिनांक ०४.०२.२०२५ को 9929.5 रुपये व 02.12.२०24 को 10000/- रुपये कट गये। पीडि़त के उक्त कुल 61738/- कट गये हैं, जबकि पीडि़त ने बैंक से कोई लेनदेन नहीं किया है। जब पीडि़त अपने उक्त बैंक से रुपये निकालने गया. तो शाखा प्रबन्ध ने कहा कि आपके खाते में रूपये नहीं है। तब पीडि़त ने बैंक प्रबन्धक को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिससे पीडि़त को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 61738 रुपये
