फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साइबर ठगों ने व्यापारी के दो अलग-अलग खातों से हजारों रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार विक्रांत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी भगुआ नगला सोता बहादुरपुर पांचाल घाट फर्रुखाबाद ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि उसके दो बैंक क्रमश: एचडीएफसी शाखा फतेहगढ़ से बीती शाम 5.37 बजे 94,000/-व बैंक ऑफ इंडिया शाखा सींगनपुर से 900/-रुपये निकाल लिये। पीडि़त का कहना है कि उसने किसी को भी अपना ओटीपी नंबर व एटीएम कार्ड नंबर आदि नहीं बताये, फिर भी उसके खाते से रुपये निकल गये। पीडि़त ने घटना के संबंध में साइबर सेल में भी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।
साइबर ठगों ने व्यापारी के खाते से उड़ाये 94900 रुपये
