उन्नाव समृद्धि न्यूज। अचलगंज थाना क्षेत्र में ग्राम सभा सुपासी के माजरा कंचन खेड़ा में सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव नाले में मिला। शव को देख इसकी सूचना सबसे पहले कंचन खेड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर चौकी इंचार्ज लक्ष्मी शंकर द्विवेदी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने कंचन खेड़ा और रामचरामऊ के बीच बने पुल के पास नाले शव को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि व्यक्ति की हत्या धारदार हथियारों से हत्या कर शव को यहां फेक दिया गया है। जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।