नहर में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव

उन्नाव, समृद्धि न्यूज़। कोतवाली पुरवा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब बेहटा गांव के पास से गुजरने वाली नहर की टेल में एक अज्ञात युवक का शव उतराता हुआ पाया गया। ग्रामीणों ने शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी पुरवा, अमरनाथ, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से शव को नहर से बाहर निकलवाया । प्रारंभिक निरीक्षण में मृतक की आयु लगभग 40 वर्ष के आसपास आंकी गई है। शव की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लगभग दो से तीन दिन पुराना है।

मृतक के शरीर पर काली पैंट और (धारीदार) शर्ट पाई गई है। शव के पास से सेना की वर्दी के रंग जैसा एक बैग भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तत्काल बैग की तलाशी ली, लेकिन उसमें से मृतक की पहचान या मामले से संबंधित कोई महत्वपूर्ण सुराग या दस्तावेज नहीं मिल सका।

कोतवाली प्रभारी अमरनाथ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता मृतक की शिनाख्त करना है, जिसके लिए आसपास के थानों को सूचित कर दिया गया है और गुमशुदा व्यक्तियों के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *