फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तीन दिन से गायब युवक का तालाब में शव उतराता देखा गया। जानकारी होने पर परिजन पहुंच। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार याकूतगंज के कुंदन नगला में एक युवक तीन से गायब हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था। परिजनों ने पुलिस को गुमशुदी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। रविवार को कुंदन नगला स्थित तालाब में युवक का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। लोगों की माने तो जिस तालाब में शव मिला है उसी के कुछ दूरी पर मृतक का घर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।