फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फर्रुखाबाद अंतर्गत मोहल्ला खटकपुरा निवासी शहनवाज २२ वर्ष पुत्र मिराज का शव पानी की टंकी के बीम में शव लटका देखा गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन पहुंच गये। सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की बहन फातिमा ने बताया कि मेरे भाई शहनवाज को परिचित पप्पू व उसके साथ तीन अन्य व्यक्ति भी थे, घर से मेरे भाई को बुलाकर अपने साथ ले गये और उसके बाद हम लोगों को इसकी जानकारी मिली। बहन का कहना है कि पप्पू जेब काटने का कार्य करता है। वह कई बार पकड़ा जा चुका है। मुझे पूरा शक है कि मेरे भाई की हत्या की गयी है। मृतक का छोटा भाई कारपेंटर है और बेड बनाने का काम करता है, जबकि मां नसीमा किसी काम से कानपुर गयी थी। मेरे भाई पर कई लोगों का कर्जा था। जिससे वह मानसिक रुप से परेशान रहता था।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पानी की टंकी के सहारे फांसी पर लटका मिला शव
