छिबरामऊ कन्नौज भागवत में गए भाजपा नेता पर हमला पूर्व की बसपा सरकार में मंत्री रहे सतीश पाल पर हुआ हमला पूर्व मंत्री के गाना की छिबरामऊ तिलोकपुर गांव में भागवत कार्यक्रम में पहुंचे थे पूर्व मंत्री
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश पाल एडवोकेट पूर्व राज्य मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव तिलोकपुर में भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे इस समय गांव के ही लगभग 13 14 लोगों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया जैसे तैसे जान बचाकर वहां से निकले फिर मैं छिबरामऊ कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए भागवत कथा में जब हम पंडाल में संबोधित कर रहे थे इस समय शराब के नशे में एक युवक पास में आ गया उसको मैंने लग जाने के लिए कहा इसी बात को लेकर सभी लोगों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया और मेरा गानर से कार्बाइन छेनने प्रयास किया गया
पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल सोमवार दोपहर एसपी विनोद कुमार के पास पहुंचे और उन्हें बताया कि छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम तिलोकापुर में वह रविवार को श्रीमद् भागवत कथा में बुलावे पर गए थे। पंडाल में लोगों ने बोलने का आग्रह किया तो उन्होंने नशे के खिलाफ भाषण दिया। उसी समय एक युवक शराब के नशे में पास में ही खड़ा था। सरकारी गनर ज्योति यादव ने युवक को पीछे हटने के लिए कहा तो वह बाहर चला गया। उसी दौरान छिबरामऊ ब्लाक प्रमुख सुषमा पाल के पति बादाम सिंह पाल सहित 13 लोग मंच पर आए और इन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। गनर के बीच-बचाव करने पर इन लोगों ने उसकी कार्बाइन छीनने का प्रयास किया तो उनके प्राइवेट गनर से लाइसेंसी रायफल छीने की कोशिश की। गाड़ी का पीछा करके मारने का प्रयास भी किया। सतीश पाल ने कोतवाल अजय अवस्थी को भागवत कथा में अश्लीलता नाच गाना होने पर जानलेवा हमले की जानकारी दी। किसी तरह जान बचाकर वह मौके से भाग निकले।
कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से भी मिलेंगे
पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल ने बताया कि यदि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वह प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से भी मिलेंगे। कुछ लोग सत्ता का सहारा लेकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा षड़यंत्र के तहत उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। घटना के बाद ब्लॉक प्रमुख के समर्थक ने फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसकी ऑडियो क्लिप साक्ष्य के तौर पर उनके पास है।