तमंचे से किया फायर, मिस होने से बाल-बाल बचे
थाना मऊदरवाजा पहुंचकर थानाध्यक्ष को दी तहरीर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ससुरालीजनों ने अधिवक्ता के घर में बैठे मुवक्किल पर हमला बोल दिया तथा तमंचा से फायर किया। जो मिस हो जाने के कारण अधिवक्ता व मुवक्किल बाल-बाल बच गये। विरोध करने पर अधिवक्ता के साथ भी उपरोक्त दबंगों ने अभद्रता की। पीडि़त ने अधिवक्ता के साथ जाकर थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को थानाध्यक्ष को दी गयी तहरीर में विवेक कुमार पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम मानिकपुर थाना मऊदरवाजा ने कहा है कि वह गांव के सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह एडवोकेट के यहां विधिक सलाह लेने आये थे, तभी पीडि़त के ससुरालीजन भजन लाल पुत्र नामालूम, लालू व राजीव पुत्रगण भजनलाल, राकेश पुत्र नामालूम, सुनील पुत्र राकेश समस्त निवासीगण ग्राम मिघौली थाना हरपालपुर जनपद हरदोई व तीन व्यक्ति अज्ञात एक राय होकर देवेंद्र सिंह एडवोकेट के घर में घुस आये और पीडि़त को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। जिस पर अधिवक्ता ने बीच बचाव किया। जिस पर लालू ने तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जो मिस हो गया। जिससे पीडि़त व अधिवक्ता बाल-बाल बच गये, तभी अधिवक्ता ने हमलावरों को ललकारा। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। उपरोक्त घटना में अधिवक्ता व पीडि़त को चोटें आयी हैं। पीडि़त के पास घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है। उपरोक्त आरोपी सफेद कलर की बुलौरो संख्या यू.पी.३०एएस५००३ पर सवार होकर आये थे। घटना के दौरान अधिवक्ता की सोने की अंगूठी भी गिर गयी। जिसे राजीव चुरा ले गये। थानाध्यक्ष ने तहरीर लेते हुए कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। इस दौरान कई अधिवक्ता व पीडि़त मौजूद रहे।
अधिवक्ता के घर गये मुवक्किल पर जानलेवा हमला
