फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दमकल में तैनात सिपाही पर अचानक हमला कर सरिया से सिर फोड़ दिया गया। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार जनपद मैनपुरी के बलरामपुर निवासी मुनेश पुत्र देव सिंह थाना अमृतपुर के दौलतपुर के निकट स्थित फायर स्टेशन में सिपाही है। सिपाही तहसील अमृतपुर गेट के पास सब्जी लेने आया था। उस समय कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी और वह लहुलुहान हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गये। सिपाही ने बताया कि थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने घायल सिपाही का मेडिकल कराया है।
फायर ब्रिगेड के सिपाही पर जानलेवा हमला
