कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अस्पताल के बाहर युवती से छेड़छाड़ करने पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगर के सरकारी अस्पताल में दवा लेने आई युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना से अस्पताल मे अफरातफरी मच गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने अस्पताल मं काफी देर तक सर्च आपरेशन चलाया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी ले लिया। बताते चलें कि एक युवती अस्पताल में दवा लेने आई थी। अस्पताल के बाहर से ही एक युवक उसके पीछे पड़ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। मामले को बढ़ता देख अस्पताल का गार्ड प्रत्यान्शू ने युवक को हडक़ाया, तभी युवती ने मनचले युवक के गाल पर जोरदार थप्पड जड़ दिया। मामले को बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मनचले युवक को अपने साथ ले गई।
युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा
