अपने कटर प्लांट पर बैठें खनन व्यवसाई पर जानलेवा हमला

व्यवसाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की किया मांग

अहरौरा मिर्जापुर, क्षेत्र के क़ुदारन स्थित पहाड़ी पर अपने कटर प्लांट पर बुधवार की देर रात्रि बैठें खनन व्यवसाई जयप्रकाश सिंह पर कुछ दबंग लोगों ने जानलेवा हमलाकर मारपीट कर बेहोश कर दिया और भाग निकले।
व्यवसाई जयप्रकाश सिंह पुत्र स्व लालबहादुर सिंह निवासी कन्हई पुर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया की दो व्यक्ति द्वारा निवासी मुजडीह अहरौरा मेरे खदान के बगल में स्थित एक खदान पर पेटी पर काम करता है रात्रि में अवैध परिवहन मेरे प्लांट के बीच रास्ते से कर रहा था मना करने पर अपने साथियों के साथ मेरे ऊपर जानलेवा हमलाकर मारपीट कर बेहोश कर दिया। घटना में शोर शराबा की आवाज सुनकर जब कटर प्लांट के कर्मचारी पहुंचे तो हमलावर भाग निकले। घायल जयप्रकाश सिंह का उपचार निजी चिकित्सालय में कराया गया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया की तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *