शिक्षिका पर जानलेवा हमला, गोली दरवाजे में लगी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आर्मी स्कूल की शिक्षिका पर अज्ञात लोगों ने जान से मारने की नियत से गोली चलायी। इस दौरान वह अपनी सूझबूझ से बाल-बाल बच गयी और गोली दरवाजे में जा लगी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। सूचना मिलते ही फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और जांच पड़ताल की। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी गयी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला लोको रोड अपर दुर्गा कालोनी निवासी वंदना तोमर जो कि आर्मी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत होना बताया गया है। रविवार देर रात्रि अज्ञात लोगों ने जान से मारने की नियत सेे उन पर हमला बोल दिया। कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश व चौकी कर्नलगंज प्रभारी बलवीर सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि हमलावर ने जब गोली चलायी, तो शिक्षिका ने भागकर अपना गेट बंद कर लिया। जिससे गोली दरवाजे में जा घुसी। पुलिस को शिक्षिका वंदना तोमर ने बताया कि हमलावर आनन्द भदौरिया, सूरज ठाकुर निवासी रुनी चुरसई थाना जहानगंज, हाल निवासी पांचाल घाट थाना कादरीगेट के नाम शामिल हैं। इनसे पुत्र की पुरानी रंजिश चल रही है। तीन साल पूर्व इन लोगों से विवाद के चलते मेरा पुत्र अभिनव तोमर ३०७ आई.पी.सी. में जेल गया था। तभी से रंजिश चली आ रही है। शिक्षिका अपनी मां शशिलता के साथ रहती है और बेटा इस समय शाहदरा दिल्ली में रह रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *