
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अहीर जन जागृति सम्मेलन का आयोजन गुडग़ांव देवी मंदिर परिसर के पास सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में अहीर यादव समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन भेजा। सम्ेमलन के मुख्य अतिथि कन्नौज से आये नवाब सिंह यादव ने कहा कि अहीर यादव समाज को पराक्रम के आधार पर राष्ट्र रक्षा एवं बलिदान के लिए सेवा में अहीर रेजीमेंट का गठन किया जाये। साथ ही प्रदेश में श्रीकृष्ण बोर्ड का गठन हो। शहीद जवानों के नाम पर गांव में शहीद स्मारक व पार्क का निर्माण किया जाये। मंडल कमीशन की समस्त सिफारिशें लागू की जायें। एनसीसी, आईटी की पाठ्य पुस्तकों में १९६२ रेजॉगला युद्ध में वीर अहीरों की गाथा को सम्मिलित किया जाये, आदि मांगों के साथ सम्मेलन का आयोजन हुआ। सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के.के. यादव बड़ी संख्या में अपने साथियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर रोहित यादव, डॉ0 ऋषभ यादव, आलोक यादव, संजीव यादव, देवेंद्र यादव, प्रशांत यादव, धीेंरेंद्र यादव, विकास यादव, बेचेलाल यादव मौजूद रहे।
L