डीएम ने चार सदस्यीय टीम की गठित
समृद्धि न्यूज। देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पानी टंकी में सड़ा हुआ शव उतराता मिलने पर भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों में भय का माहौल बन गया। बताया गया कि अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों में से कुछ ने इस पानी का इस्तेमाल पीने के लिए भी किया है। लोग डरे व सहमे है कि कहीं उनमें कोई संक्रमण न फैल जाये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी की टंकी को सील करा दिया, जिसमें शव मिला था और इस लापरवाही पर नाराजगी जताई। वहीं, डीएम ने मौके पर ही चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन भी किया है। इस जांच कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सीओ सदर को शामिल किया गया है। वहीं रुखसाना नाम की एक महिला ने बताया कि उनके बेटे का 29 सितंबर को हर्निया ऑपरेशन हुआ। 2 अक्टूबर को वह डिस्चार्ज हुआ। हम लोग टांका कटवाने आये तो पानी की टंकी में शव होने की जानकारी मिली। उल्टी जैसा महसूस हो रहा है। वहीं श्रीनिकेत मिश्रा ने बताया कि उनकी पत्नी भर्ती थी। उन्हें छुट्टी मिल गयी है। हमने पानी पीने का इस्तेमाल नहीं किया था, लेकिन आशंका तो है कि इंफेक्शन फैल सकता है। वहीं जिलाधिकारी ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ0 राजेश बरनवाल को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि यह एक बेहद गंभीर मामला है, क्योंकि इसी टंकी के पानी का उपयोग कॉलेज में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों द्वारा किया जा रहा था। मेडिकल कॉलेज की मुख्य पानी सप्लाई बंद कर दी गई है और टैंकरों से पानी की व्यवस्था की जा रही है।
देवरिया: पानी की टंकी में उतराता मिला सड़ा शव, मरीज व तीमारदार पी रहे थे पानी
