कल जांच के दौरान हुई थी मारपीट, पीठ दिखाकर भागे थे अधिकारी
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। विकास कार्यों की जांच को लेकर ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त से बली पट्टी निवासी श्याम बिहारी अवस्थी व अनिल अग्निहोत्री के द्वारा ग्राम प्रधान शशि प्रभा के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच को लेकर शिकायत की गई थी। जिसको लेकर उपायुक्त महेंद्र सिंह, डीसी मनरेगा रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे। जिनके सामने मारपीट होने लगी। मारपीट होती देख मौके से अधिकारी खिसक गए। वहीं दूसरे दिन फिर जांच का सिलसिला शुरू हुआ। मौके पर अधिकारियों के साथ क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, थाना अध्यक्ष मिनैश पचौरी आदि मौके पर पहुंचे। उपायुक्त के द्वारा जांच पड़ताल की गई। वहीं दो चकमार्ग की आज जांच हुई। जिसमें साक्ष्य एकत्र किए गए तथा एक चक मार्ग की पैमाइश हुई। वहीं अधिकारी जांच कर वापस लौट गए। उपायुक्त के द्वारा दोनों पक्षों से प्रमाणित दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही है। कहा की दस्तावेजों को देखकर आगे विधि कार्रवाई की जाएगी।
विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे उपायुक्त व डीसी मनरेगा
