अंतिम संस्कार से वापस आते समय हुआ हादसा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। हरदोई जिला के पाली थाना क्षेत्र के गांव उमरापुर निवासी आदित्य पुत्र राम लखन कुमार, प्रेमपाल पुत्र रामस्वरूप, सरोज पुत्र रामविलास यह तीनों लोग एक ही बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर अंतिम संस्कार श्रृंगीरामपुर से वापस आ रहे थे। रजीपुर चौराहे की मोड़ पर ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। जिसमें तीनों लोगों के चोटेें आई हैं। मौके पर खड़े ग्रामीणों की मदद से सभी को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भर्ती करवाया गया तथा प्रेमपाल का एक पैर टूट गया। जिससे उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई। उन्हें इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं ट्रक तथा ट्रक ड्राइवर को पुलिस में हिरासत में ले लिया। वहीं घायलों ने बताया कि मेरे बहन के ससुर की मृत्यु हो गई थी। जिसके लिए हम लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्रृंगीरामपुर गए थे। वापस आते वक्त यह हादसा हो गया।