ग्राम सचिव का डिजिटल हस्ताक्षर नहीं बनने से विकास कार्य बाधित

हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय विकास खंड क़े कलस्टर महुगढ़ क़े सचिव का डिजिटल हस्ताक्षर नहीं बनने से संबंधित क्लस्टर क़े ग्राम पंचायत महुगढ़, पुरवा औसान सिंह, कोटार, उंटी में विकास कार्य बाधित हो गया है महुगढ़ क्लस्टर में तैनात किये गए सचिव की डियूटी कंतित शरीफ व कुम्भ मेला में लगा दिया है जिससे डिजिटल हस्ताक्षर नहीं बन पा रहा है सचिव का डिजिटल हस्ताक्षर नहीं होने से विकास कार्य का पुराना भुगतान नहीं हो पा रहा है ग्राम पंचायत कोटार में कूप जगत, इंटरलकिंग, सुख्ता गड्डा, आदि कार्य करा देने क़े बाद भी एक महीने से भुगतान नहीं हो पा रहा है पांच लाख रूपये श्रमिक मैटेरियल भुगतान नहीं हो पाया है मनरेगा कार्य प्रभावित है साथ ही ग्राम प्रधान, केयर टेकर, पंचायत सहायक का मानदेय नहीं लग पा रहा है इसी तरह से ग्राम पंचायत पुरवा औसन सिंह, महुगढ़, उंटी में भी भुगतान नहीं हो पा रहा है साथ इन ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर, मृत्यु, जन्म प्रमाण पत्र, किसानों की फार्मर रजिस्ट्री भी नहीं जारी हो पा रहा है महुगढ़ क्लस्टर में तैनात रहे सचिव प्रज्ञान शुक्ला को वित्तीय अनियमिता क़े आरोप में जिला विकास अधिकारी ने ग्राम की शिकायत पर जांच क़े बाद निलंबित कर दिया था सचिव के निलंबित होने के बाद नये सचिव संदीप कुमार को महुगढ कलस्टर में तैनात किया गया लेकिन सचिव की ड्यूटी कंतित शरीफ व कुंभ मेला में लगा दिए जाने से सचिव का डिजिटल हस्ताक्षर अधिकारीयों द्वारा नही बनाए जाने से महुगढ कलस्टर के ग्राम पंचायत कोटार, पुरवा औसान सिंह, महुगढ, उंटी में विकास कार्य बाधित हो गया है न ही नया भुगतान कार्य हो पा रहा है और न ही ग्राम पंचायत में कराए गये कार्य का भुगतान हो पा रहा है जिससे संबंधित ग्राम पंचायत क़े ग्राम प्रधान परेशान है इस संबंध में ग्राम प्रधान कोटार विनोद सिंह ने बताया की क्लस्टर में तैनात सचिव को निलंबित होने के बाद तैनात किए गये सचिव का डिजिटल हस्ताक्षर नही बनने से विकास कार्य बाधित हो गया है और ग्रामीणों का परिवार रजिस्टर, मृत्यु जन्म प्रमाण पत्र जारी हो पा रहा है इस संबंध में एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव ने बताया कि महुगढ कलस्टर में तैनात सचिव की ड्यूटी कंतित शरीफ व कुंभ मेला में लगा दिए जाने से डिजिटल हस्ताक्षर जारी नही हो पाया है जल्द ही डिजिटल हस्ताक्षर जारी करा दिया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *