कमालगंज, समृद्धि न्यूज। रामनवमी पर्व पर मंदिरों में हवन पूजन के अलावा भक्तों ने अपनी श्रद्धानुसार भण्डारे का आयोजन किया। जिसमें भक्तों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। बड़े ही धूमधाम से श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया।
कमालगंज के ग्राम गदनपुर देवराजपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम नवमी पर दरियागंज रोड पर स्थित लाला लक्ष्मण प्रसाद मार्केट व सब्जी बाजार यादव मार्केट में भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया। भक्तों ने भगवान श्रीराम, माता आदि शक्ति की पूजा कर भण्डारे का आयोजन किया। जिसमें सब्जी-पूड़ी के अलावा हलवा, खीर भक्तों को बांटा गया। भक्तों ने भण्डारे में बढ़-चढक़र भाग लिया। भण्डारे के आयोजन में मुख्य रुप से भाजपा के जिला मंत्री गुरुचरन आजाद, सेठ सुनील गुप्ता प्रधान, सूरज यादव, शिवनंदन शंखवार, निर्जेश कुमार, रिन्कू गुप्ता, दामोदर, विनय पाल, गुड्डू शाक्य, रामऔतार आदि ने सहयोग किया। इसके अलावा रोहित सक्सेना, दीपू यादव, कल्लू यादव, राजकुमार श्रीवास्तव, रवी पाल, जगदीश चौरसिया, आशीष राठौर, सत्यम चौरसिया आदि मौजूद रहे।
रामनवमी पर्व पर गदनपुर देवराजपुर में भक्तों ने किया भण्डारा
