Headlines

महाकुंभ के तीसरे दिन भी त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी, त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज तीसरा दिन है. हर रोज करोड़ों लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. मंगलवार को पहला अमृत स्नान था, जिसमें साधु-संतों के साथ तीन करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई. 13 अखाड़ों के अलग-अलग साधु-संतों ने डुबकी लगाई. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू है, जो 26 फरवरी को खत्म होगा. इस दौरान कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान हैं.

अखाड़ों का राजसी वैभव मंगलवार को संगम की रेती पर उतर आया। हजारों साल पुरानी परंपरा के गवाह संगम घाट पर मौजूद श्रद्धालु भी बने। मकर संक्रांति के पुण्य काल में संन्यासी, वैरागी एवं उदासीन अखाड़ों के साधु-संत अस्त्र-शस्त्र के साथ रथों पर सवार होकर अमृत स्नान करने पहुंचे। पूरा संगम क्षेत्र हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंजता रहा।परंपरा के मुताबिक सबसे पहले श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के संत, आचार्य एवं पदाधिकारी स्नान के लिए पहुंचे। जुलूस के आगे चल रही धर्मध्वजा की तानियोें को अलग-अलग दिशाओं का संकेत देते हुए नागा संन्यासियों ने थाम रखा था। इसके साथ पालकी में अखाड़े के ईष्ट देव भगवान कपिल एवं आदि गणेश विराजमान होकर निकले। हजारों नागा संन्यासी भी हर-हर, बम-बम का उद्घोष करते उनके पीछे चले। जुलूस के साथ फूलों से सजे घोड़े एवं रथ में सवार अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडेलश्वर समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

महाकुंभ में 1300 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा शख्स

महाकुंभ में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. एक ऐसा भी श्रद्धालु है, जो भोपाल से साइकिल से कुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंचा 1300 किलोमीटर साइकिल का सफर तय करके कुंभ पहुंचा.

आज श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई

प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 के तीसरे दिन गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम घाट पर डुबकी लगाई।

पहले दो दिन 5 करोड़ से अधिक ने किया पवित्र स्नान

पहले दो दिनों में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है। मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से अधिक की भीड़ रही।

गोवा का श्रद्धालु डुबकी लगाकर गदगद…

महाकुंभ 2025 में गोवा के एक श्रद्धालु ने कहा कि हमने पवित्र स्नान किया और अब हम राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे। मैं गोवा और पूरे देश के लोगों के लिए आशीर्वाद चाहता हूं… प्रबंधन बहुत अच्छा है और इसका श्रेय राज्य और केंद्र सरकार को जाता है।

60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे

60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हैं। पुलिस कर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को मैनेज कर रहे हैं। जगह-जगह कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं। भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी डुबकी लगा रहे हैं। ब्राजील के आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने कहा- मैं योग का अभ्यास करता हूं। मोक्ष की खोज कर रहा हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। जय श्रीराम। एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ पहुंच चुकी हैं। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान किया। वह कल्पवास भी करेंगी। महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। सीएम योगी ने पौष पूर्णिमा की बधाई दी। महाकुंभ को लेकर गूगल ने भी खास फीचर शुरू किया। महाकुंभ टाइप करते ही पेज पर वर्चुअल फूलों की बारिश हो रही है।

जर्मनी से प्रवासी भारतीय परिवार के साथ पहुंचे, बोले-जमीन से जुड़े रहना चाहिए

मैसूर के मूल निवासी और अब जर्मनी में रह रहे जितेश प्रभाकर अपनी पत्नी सास्किया नॉफ और बेटे आदित्य के साथ महाकुंभ में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं यहां (भारत में) रहता हूं या विदेश में, जुड़ाव होना चाहिए। मैं हर दिन योग का अभ्यास करता हूं। व्यक्ति को जमीन से जुड़े रहना चाहिए। हमेशा अपने भीतर की यात्रा करने की कोशिश करनी चाहिए। उनकी पत्नी सास्किया नॉफ ने बताया- मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे यहां आना हमेशा अच्छा लगता है।

महाकुंभ

उत्तर भारत में ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दिल्ली-यूपी में भीषण कोहरा

उत्तर भारत में सर्दी की ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोहरे की एक पतली परत छा गई है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की घनी परत छाई हुई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *