मिर्जापुर: विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी धाम में नवरात्र के प्रथम दिन भक्तों का तांता लगा हुआ है, माँ के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री के दर्शन के लिए मंगला आरती के बाद भोर से ही भक्त लाइन में लगकर दर्शन पूजन कर रहें हैं, मंदिर के चारो तरफ भक्तों की भारी भीड़ हो चुकी है, लम्बी लम्बी कतारों में लगकर भक्त माँ का दर्शन पूजन कर रहें हैं,
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने धाम में पहुँची हुई है, दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन के लिए मेला प्रभारी एडीएम शिव प्रताप शुक्ल व एसडीएम सदर गुलाबचंद समेंत अन्य अधिकारी लगें हुए हैं, मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए तीन अपर पुलिस अधीक्षक व 14 सीओ व चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, एआई कैमरे व ड्रोन से निगरानी की जा रही है, नवरात्र मेले को 10 जोन 21 सेक्टर में बांटा गया है, प्रत्येक जोन में जोन मजिस्ट्रेट व प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई