फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक कचहरी प्रांगण में अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के प्रभारी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव सुभाष चन्द्र यादव ने कहा कि अधिवक्ता राजनीति की दिशा एवं दशा को परिवर्तित करने में सक्षम है एवं देश हमेशा अधिवक्ताओं की अगुवाई में प्रगतिमान है। भाजपा सरकार अधिवक्ता विरोधी है। संचालन करते हुए जिला महासचिव सुनील कनौजिया ने विचार रखे। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिवक्ताओं का शोषण व हत्यायें अत्याधिक हुई है। आगामी 2027 के विधानसभा के चुनाव में अधिवक्ता पूरी ताकत के साथ समाजवादी पार्टी के पक्ष में सरकार बनाने के लिए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे और पीडीए के तहत देश में जन-जन तक उनका संदेश पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। संविधान को बचाने हेतु सदैव समाजवादी पार्टी आंदोलन के साथ खड़ी है। इस दौरान अधिवक्ता अमरजीत कश्यप, अमन वर्मा, प्रदीप कुमार, अरविन्द कुमार, संदीप यादव, राहुल यादव, कुलदीप कुमार, अर्पणा मिश्रा, अर्चना शर्मा, अमन वर्मा, राजकुमार, अवधेश कुमार, अशोक कुमार पाठक, प्रमोद कुमार पाल, मोहम्मद समी खां, अचल प्रताप, दिवाकर शाक्य, धर्मेन्द्र यादव, एकलव्य कुमार, संजीव शाक्य, नरेन्द्र यादव, विपिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
सपा अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक में पीडीए को मजबूत करने पर हुई चर्चा
