पुलिस ने चार साधुओं को लिया हिरासत में
कंपिल, समृद्धि न्यूज। पट्टे की जमीन पर मूर्तियां स्थापित करने को लेकर साधुओं व ग्रामीणों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल कर कब्जे को हटवा दिया। पुलिस चार साधुओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।जानकारी के अनुसार गांव शाहीपुर निवासी ब्रजेश कुमार ने दी तहरीर में बताया कि उनकी दस बीघा जमीन पर लगभग चालीस वर्ष पूर्व पट्टा हुआ था। जिसमें नौ बीघा जमीन पर उनका कब्जा है। एक बीघा जमीन पर गांव के ही कुछ लोग झोपड़ी आदि डालकर कब्जा किए हुए हैं। जमीन के निकट ही एक मंदिर है। मंदिर पर रहने वाले साधु धर्मपाल यादव ने मंदिर के निकट लगभग 10 विसवा जमीन पर बुधवार सुबह एक दर्जन साधुओं ने इक_े होकर तीन मूर्तियां स्थापित कर दीं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस व तहसील प्रशासन को दी। एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा व सीओ सतेंद्र कुमार ने जांच पड़ताल की। एसडीएम ने जमीन की नापजोप कराकर मूर्तियां हटवाकर जमीन को खाली करा दिया। बाकी जमीन पर पड़ी झोपडिय़ों को हटाने के कब्जेदारों को जल्द निर्देश दिए। पुलिस चार साधुओं को पूछताछ के लिए थाने ले गयी। थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया जमीन को खाली करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।