परीक्षा निर्धारण समिति का बोर्ड ने किया गठनफर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष २०२४ में होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में केंद्र निर्धारण हेतु दूरी का मानक बदल दिया गया है। परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला ने परीक्षा केंद्र निर्धारण में दूरी का दायरा बढ़ाये जाने हेतु निर्देश जारी किये है। परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति का भी गठन कर दिया गया है। संस्थागत एवं व्यक्तिगत बालक अभ्यार्थियों का परीक्षा केंद्र, प्रत्येक विद्यालय एवं अग्रसारण केंद्र से यथासम्भव १२ किमी की परिधि में आने वाले विद्यालयों में निर्धारित किया जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विषम परिस्थितियों एवं विद्यालय अनुपलब्धता की स्थिति में केंद्र निर्धारण १५ किमी दूर तक बनाया जा सकता है। पहले बोर्ड परीक्षा हेतु केंद्र निर्धारण की दूरी पांच किमी निर्धारित थी। अब दूरी बढऩे से अधिक क्षमता वाले अच्छे विद्यालय केंद्र बन सकेंगे। इससे परीक्षा केंद्रों की संख्या घट जायेगी। केंद्र घट जाने से उनकी निगरानी ज्यादा सघनता से हो सकेगी। बालिकाओं के लिए वही विद्यालय परीक्षा केंद्र रहेगा। जिसमें वह अध्ययनरत है। बशर्ते स्व केंद्र बनने वाले विद्यालय बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक पूरे करते हो।