फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विकास अधिकारी द्वारा पूर्वाह्न 10.5 बजे विकास खण्ड कार्यालय बढ़पुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पुुष्पेंद्र सिंह अवर अभियंता लघु सिंचाई, अंकुश कटियार सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), धर्मवीर कटियार, बी0टी0 अनुपस्थित पाये गये। जिनका दिनांक 24.07.2024 का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। समस्त प्रकार की प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। कुछ शिकायतों का निस्तारण गुणवततापूर्ण नहीं पाया गया, जिन्हें गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्दे दिये गये। कार्यालय भवन के सभी कक्षों की छतों व दीवारों में सीलन पायी गयी तथा प्लास्टर भी जगह-जगह पर टूटा पाया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर को फटकार लगाते हुए नियमानुसार यथाशीघ्र कार्यालय भवन के सभी कक्षों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये। कार्यालय परिसर अत्यन्त ही गन्दा पाया गया। परिसर की फर्श सी0सी0 की बनायी गयी। जो जगह-जगह पर टूटी हुयी पायी गयी। परिसर में जल निकासी हेतु नाली बन्द पायी गयी तथा नाली के ऊपर सीमेन्ट की पटिया व लोहे के जाल क्षतिग्रस्त पाये गये। परिसर में बना महिला शौचालय बन्द व उपयोग में नहीं पाया गया। जिला विकास अधिकारी ने शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का निर्धारित लक्ष्यों का समयान्तर्गत पूर्ति कराने के निर्देश दिये गये। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार रजिस्टर की नकल नियमानुसार यथाशीघ्र निर्गतकरने के निर्देश दिये गये। सर्पदंश वाले प्रकरणों में 48 घंटे के अंदर अनिवार्य रुप से नियमानुसार मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये गये।
जिला विकास अधिकारी को ब्लाक में कई मिले अनुपस्थित, वेतन काटने के निर्देश
