राजेपुर, समृद्धि न्यूज। युवती को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी चौकीदार के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी 17 वर्षीय युवती को भगा ले जाने में ग्राम गांधी के चौकीदार सकटे पुत्र नागेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने युवती को फरीदाबाद से दविश के दौरान बरामद किया था। युवती का अपहरण करने के आरोपी की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। बुधवार को उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने आरोपी नागेश को महेशपुर बकासपुर के निकट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नागेश ने बताया कि युवती के गांव मजदूरी करने गया था। इस दौरान युवती से प्रेम हो गया था और युवती को लेकर फरीदाबाद लेकर चला गया था।
युवती को भगाने में युवक गिरफ्तार
